DA Hike: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में दीवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे 53 प्रतिशत तक कर दिया है. इस फैसले से ज्यादातर कर्मचारियों और पेंशन लेने वालें 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में सालाना कुल 9448 करोड़ रुपये जुड़ेंगे…” pic.twitter.com/I2HetJkjtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
केंद्र सरकार के फैसले के बाद कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके बाद मूल वेतन के मंहगाई भत्ते को 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है. इसे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों के लिए बोनस माना जा रहा है. जिससे वर्तमान में औसत 18 हजार रूपये तक वेतन पाने वालों के तकरीबन 540 रूपये तक बढ़ने की संभावना है.
आमतौर पर केंद्र की तरफ से महंगाई भत्ते (डीए) साल में दो बार मंहगाई से राहत दिलाने के लिए की जाती है. इसके चलते फरवरी और मार्च के महीने में और दूसरा अक्टूबर में की जाती है.