नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों इन दिनों कई विवादों का हिस्सा बने हुए हैं वहीं अब वो अपने ही बयानों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में ट्रूडो ने जांच आयोगा की कार्रवाई में यह बात स्वीकार की है कि उनकी सरकार के पास अभी तक भारत के खिलाफ कोई ठोस सुबूत नहीं हैं. साथ ही अभी तक यह भी साबित नहीं हो पाया है कि अलगाववादी निज्जर की हत्या में भारत का हाथा हैं.
दरअसल कनेडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अलगाववादी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप लगाया था. साथ ही अपने भाषणों में कई जुबानी हमले भी किए थे जिसके बाद से ही भारत की तरफ से लगातार ठोस सबूतों की मांग की जा रही थी. वहीं अब वो अपने आरोपों से पलट गए हैं. ट्रूडों के बयाव पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से कहा गया कि जस्टिन ट्रूडों की तरफ से इस बात पर मुहर लगाई गई है कि उनके पास आरोपों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है. इस पर अब विदेश मंत्रालय ने ट्रूडों को ही भारत-कनेडा के रिश्तों में खटास लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ट्रूडों के बयान पर विदेश मंत्रालय की खरी-खरी
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की तरफ से कहा गया कि, आज हमने जो सुना वो केवल इसी बात की पुष्टि करता है कि हमारी तरफ से जो शुरूआत से बोला जा रहा था, वो सही है. कनाडा ने भारत के राजनयिकों के खिसाफ जो भी गंभीर आरोप लगाए गए और बाते बोलीं वो बिल्कुल बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं. सरकार इससे जुड़ा कोई भी सुबूत पेश नहीं कर पाई है.