IND vs NZ Test Match: सरफराज खान ने शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. ऐसा करने में उन्हें सात पारियां लगीं. सरफराज ने 110 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के लगाकर यह पारी खेली. वह 154 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्के की बदौलत 125 रन बनाकर नाबाद हैं.
उन्होंने शुभमन गिल की जगह ली, जो गर्दन की समस्या से जूझ रहे हैं. 26 वर्षीय सरफराज ने इस साल की शुरुआत में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में वे शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की, जिससे यह 22वां मौका बन गया जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाया.
दो दिन पहले शायद हर किसी के जेहन में चल रहा था कि भारतीय टीम को पारी की हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में केवल 46 रन पर समेटने के बाद 402 रन बनाकर 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी, और तब शायद न्यूजीलैंड ने सोचा था कि जीत उनसे केवल कुछ ही कदम दूर है, लेकिन भारतीय टीम ने फिर ऐसा कारनामा किया, जो केवल भारतीय टीम ही कर सकती है. हालांकि भारतीय टीम मैच में अभी पीछे है, लेकिन पारी की हार को टीम ने टाल दिया है.
भारतीय टीम ने यहां एम. चिन्नास्वामी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं. सरफराज खान शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 125 रन बनाकर नाबाद हैं, उनके साथ ऋषभ पंत 45 रनों की अर्धशतकीय पारी के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश के कारण जब खेल रोका गया, तब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के स्कोर से केवल 12 रन दूर हैं.
सलामी बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए शतक से अधिक की साझेदारी की, लेकिन कोहली आउट हो गए. इसके बाद वे पंत (नाबाद 53) के साथ मिलकर अब तक 113 रन जोड़ चुके हैं.
सरफराज ने इस महीने की शुरुआत में शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप में मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ा था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 15 शतक लगाए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार