Ganderbal Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है, इसमें अब तक एक डॉक्टर के साथ कुल 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज वहीं के स्कीम्स और उप जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं अब इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन रेसिस्टेंट फ्रंट (TRF) ने ली है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में मजदूरों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है, कई बड़े नाताओं ने इस हमले की निंदा की है. पुलिस अधिकारियों में मुताबिक देर शाम आंतकी हमलावरों ने श्रीनगर लेह नेशनल हाईवे पर गगनगीर टनल में काम करने वाले मजदूरों पर अंधाधुंध गोरीबारी करना शुरू कर दिया. निहत्थे श्रमिकों को बचने का कोई मौका तक नहीं मिला. बता दें कि TRF आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक ब्रांच है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद डॉक्टर समेत 5 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया. इस हमले में घायल हुए 5 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
बता दें कि मृतकों की पहचान गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले गुरुमीत सिंह, बडगाम निवासी डॉ शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल, मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरा इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रवासी मजदूरों के कैंप के लिए अलग से सिक्योरिटी फोर्सेज को डिप्लोय किया गया है.
इस हमले की गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत कई बड़े नेताओं ने निंदा की है और इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है. जम्मू कश्मीर में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुआ प्रवासी मजदूर रहते हैं, जिनकी सुरक्षा पर अब खतरा मंडराने लगा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कश्मीर में प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले में आतंकियों ने श्रमिकों की हत्या की गई है.