Haridwar: दीपावली के मौसम की गुलाबी सर्दी के बीच नारसन ब्लॉक के ग्राम ठसका में शुक्रवार को फिर डेंगू के 13 नए मरीज मिले. इसके बाद अकेले नारसन में ही डेंगू मरीजों की संख्या 35 हो गई है. जबकि जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 54 पहुंच गया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम ठसका में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 172 बुखार के रोगियों का उपचार किया गया. 106 बुखार के रोगियों के एलाइजा जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए उप जिला चिकित्सालय रूड़की भेजा गया. बुखार के आठ रोगियों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय रूडकी में रेफर कर भर्ती किया गया है. आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व डेंगू वालंटियर्स ने ग्राम ठसका में 459 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन व जनजागरण की कार्यवाही के साथ फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव किया.
हिन्दुस्थान समाचार