Kedarnath By Election 2024: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं हाल ही में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने ऊखीमठ तहसील से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दोपहर तहसील पहुंचकर उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा, इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहे. बता दें आज ही भाजपा कैंडिडेट आशा नौटियाल ने भी अपना नामांकन पत्र भर दिया है.
कांग्रेस उम्मीदवार आज रुद्रप्रयाग में दाखिल किया नामांकन
दरअसल, आगामी 20 नवंबर को 07-केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. चुनाव के लिए टिकट को लेकर कांग्रेस में रार मची हुई थी. हर रोज तरह-तरह के आरोप लग रहे थे. अब कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन कर दिया है. हालांकि टिकट को लेकर लंबे समय से मनोज रावत के नाम की चर्चा चल रही थी. अब कांग्रेस भाजपा से पहले अपना पत्ता खोल एक कदम बागे बढ़ गई है.
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.व
उपचुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस एकजुटता से झोंकेगी ताकत
कांग्रेस की तरफ से केदारनाथ उपचुनाव में उतारे गए प्रत्याशी मनोज रावत ने अपना पर्चा भर दिया है. इस माैके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉ. हरक सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम कांग्रेस नेता मनोज रावत के समर्थन में मौजूद रहे. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है.
हिन्दुस्थान समाचार