नई दिल्ली: हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर टाटा एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया है. इसके अंदर C-295 एयरक्राफ्ट को तैयार किया जाएगा. बता दें कि इसे लेकर भारत और स्पेन के बीच कुल 56 विमान बनाने को लेकर समझौता हुआ है. इसमें से 16 एयरक्राफ्ट स्पेन में बनेंगे तो वहीं बाकी बचे 40 विमानों को भारत में टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड में तैयार किया जाएगा.
बता दें कि C-295 एक ट्रांसपोर्ट विमान है साथ ही यह कॉम्प्लेक्स देश का पहला प्राइवेट असेंबली लाइन है. जोकि मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाने जा रहा है. यह भारतीय वायुसेना के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. इसकी मदद से हथियार, हार्डवेयर सामान, ईंधन जैसी जरूरी वस्तुओं को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा.
अगर C-295 एयरक्राफ्ट की क्षमता की बात करें तो इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसमें 73 पैराट्रूपर्स या फिर 12 स्ट्रेचर इंटेसिव केयर या फिर 27 सट्रेचर मेडवैक के साथ 4 मेडिकल अटेंडेंट सफर कर सकते हैं. साथ ही एक बार में यह लगभग 9250 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. C-295 विमान की लंबाई 80.3 फीट, विंगस्पैन 84.8 फीट और ऊंचाई 28.5 फीट है.
वहीं C-295 विमान की स्पीड देखें तो यह अधिकतम 482 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से सफर कर सकता है. इसके अंदर 7650 लीटर फ्यूल आ जाता है साथ ही रेंज 1277 से लेकर 4587 किमी तक की है. यह एयरक्राफ्ट 13, 5333 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
आपको बता दें कि इस विमान को उड़ान भरन के लिए 844 मीटर से लेकर 934 मीटर तक की लंबाई वाला रनवे चाहिए. साथ ही इसमें 800 किलो ग्राम तक के हथियार लगाए जा सकते हैं जिसके लिए 6 हाइप्वाइंट्स लगाए गए हैं जिसमें विंग्स के नीच 3-3 प्वाइंट्स को लगाया जा सकता है. टाटा कंपनी की तरफ से पिछले साल नंवबर के महीने से ही इस विमानों के लिए काम करना शुरू कर दिया है. टाटा की हैदराबाद फैसिलिटी की तरफ से एयरक्राफ्ट के कई पार्ट्स को बनाया जाएगा. जिसके बाद तैयार हिस्सों को वडोदरा भेजा जाएगा.
C-295 विमान भारतीय वायुसेना के लिए कई लिहाज से महत्वपूर्ण है, यह ट्रांसपोर्ट के लिए एक बड़ा साथी बनकर आएगा. इस एयरक्राफ्ट में सैनिक, हथियार, मेडिकल, ईंधन से लेकर हार्डवेयर तक का सामान लोड किया सा सकेगा. यह वायुसेना के पुराने एवरोस विमानों की जगह लेंगे और उनके भार को भी कम करेंगे.