नई दिल्ली: मुंबई के जाने माने नेता बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी तभी मामला लगातार लाइम लाइट में बना हुआ है. इसके कुछ ही हफ्तों के बाद अब हाल ही में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और एक्टर सलमान खान को भी जान से मार डालने की धमकी मिली है. मामला सामने आने के तुरंत बाद ही पुलिस एक्शन में आई और नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, यह घटना बीती शाम की है जब अजित पवार की एनसीपी पार्टी के बांद्रा इस्ट से चुनावों में खड़े हुए उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को धमकी भरी कॉल मिली. इसके बाद कार्यालय द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, इसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी.
बता दें कि पुलिस आज धमकी भरी कॉल करने वाले 20 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान बताया जा रहा है. कॉल करके जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से फिरौती की मांग की थी. उसे नोएडा के सेक्टर 39 से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 12 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन अपने पटाके फोड़ते समय कार्यालय के बाहर ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
केवल धमकी ही नहीं बल्कि मोहम्मद तैयब ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से फिरौती की भी मांग की थी. इस मामले पुलिस ने गंभीरता से लिया और फौरन हरकत में आकर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट कर मुंबई ला रही है, और उसे रिमांड पर रखा गया है.
बता दें कि पुलिस ने अब तक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.