Dehradun: उत्तराखंड में मंगलवार से एम्स ऋषिकेश की ओर से हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू हाे गई है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने वर्चुअली किया. इस माैके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू होने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत और आधुनिक बन सकेंगी. हेली एम्बुलेंस संकट के समय लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी. कई बार जहां सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं होता, हेली एम्बुलेंस ऐसे स्थानों पर भी आसानी से पहुंचकर लोगों की सहायता करेगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी हेली एम्बुलेंस ! pic.twitter.com/BPSGtrVzp5
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में हेली एम्बुलेंस और ड्रोन की सुविधा शुरू कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू का आभार व्यक्त किया. एम्स ऋषिकेश में हेली एम्बुलेंस सेवा उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा का राज्य को लंबे समय से इंतजार था. अब एम्स ऋषिकेश से देश की पहली सरकारी हेली एम्बुलेंस शुरू हो रही है. यह सेवा 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर चलेगी, जिसके जरिए राज्य के कोने-कोने से मरीजों को एम्स लाया जा सकेगा. यह सेवा नि:शुल्क होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में कई बार मरीज को बड़े अस्पताल तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जीवनरक्षक सुविधा से युक्त हेली एम्बुलेंस दूर-दराज के मरीजों के लिए जीवनदायिनी का काम करेगी. जल्द ही इसका टोल फ्री नंबर जारी होगा, जिसे सभी 13 जिलों के जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल से जोड़ा जाएगा. किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की सिफारिश पर तत्काल हेली एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. इसी तरह ड्रोन के प्रयोग से भी दूर-दराज के क्षेत्रों से ब्लड सैंपल लाने और दवा पहुंचाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रायल के दौरान एम्स ऋषिकेश से टिहरी तक मात्र 30 मिनट में दवा पहुंचाई गई है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के सामने खींची नई लकीर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है. देश के सभी क्षेत्रों में आज नवाचार हो रहे हैं. डिजिटल भुगतान के मामले में देश ने दुनिया के सामने नई लकीर खींची है. उन्होंने कहा कि आजादी के पहले 70 वर्ष में महज सात एम्स खोले गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब एम्स की संख्या तीन गुना हो चुकी है. इसी तरह आयुष्मान योजना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है.
उत्तराखंड के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी धामी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम कर रही है. किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट सेंटर पर भी तेजी से काम चल रहा है. प्रदेश सरकार 207 प्रकार की नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा दे रही है, पर सरकार यहीं पर रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हवाई यातायात की सुविधा बढ़ाने में भी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का सहयोग मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने जौलीग्रांट, पंतनगर एयपोर्ट के विस्तार के साथ आरसीएस योजना में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में घर-घर एम्स की सेवा पहुंचाएगा ड्रोन, हवाई सेवाओं का होगा विस्तार
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हेली एम्बुलेंस का प्रयोग पहाड़ी राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इसी तरह ड्रोन के जरिए भी एम्स की सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को विस्तार देने का प्रयास कर रही है, ताकि देश-विदेश के यात्री उत्तराखंड आकर यहां की शक्ति अनुभव कर सकें. पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार