Dehradun: उत्तराखंड शासन ने प्रकाश पर्व दीपावली पर 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. जबकि एक नवंबर को सभी कार्यालय यथावत खुले रहेंगे.
उत्तराखंड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर जारी आदेश पत्र में लिखा है कि दीपावली पर्व के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाश एक नवंबर 2024 (शुक्रवार) में संशोधन करते हुए 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. इसके अतिरिक्त एक नवंबर 2024 को कार्यालय यथावत खुले रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार