Diwali 2024: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. इस दौरान दोनों ने कहा कि सभी त्योहार जीवन में खुशहाली का संदेश लेकर आये.
मुख्यमंत्री ने दीपावली का यह पर्व राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी पर्व है. प्रकाश का यह पर्व हम सब के जीवन में धन,वैभव,यश,एश्वर्य और सम्पन्नता लेकर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का पर्व सत्य, सद्भावना एवं मर्यादा का भी संदेश देता है. दीपों का यह पर्व भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के पश्चात वापस अयोध्या आने से भी जुड़ा है. दीपावली का पर्व बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने अपने संदेश में कहा कि भैया दूज के अवसर पर भाई-बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करता है. राज्यपाल ने गोवर्धन पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि ये सभी त्योहार सभी के जीवन में सुख,समृद्धि, और खुशहाली का संदेश लेकर आएं.
गोवर्धन पूजा सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक है
मुख्यमत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा समाज, देश की आर्थिक और सांस्कृतिक संसाधनों के संरक्षण का प्रतीक है. भैयादूज के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों, विशेष रूप से महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व भाई-बहनों के आपसी प्रेम, मातृ शक्ति के सम्मान के साथ परिवार व समाज में उनके महत्व को भी प्रदर्शित करता है.
‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय उत्पादों के प्रचार एवं प्रसार को हम सभी अधिक से अधिक बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति में भी अपना योगदान दे सकते हैं. इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि धनतेरस आरोग्यता के देव भगवान धन्वंतरी की पूजा का पर्व है. भगवान धन्वंतरी हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें इसकी उन्होंने कामना की है.
हिन्दुस्थान समाचार