उत्तरकाशी: जिले भर में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. गंगोत्री-यमुनोत्री से लेकर भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना व आइटीबीपी के जवानों ने पूरे उत्सव के साथ दीपावली का त्योहार मनाया.
हालांकि इस वर्ष लक्ष्मी पूजन को लेकर असमंजस्य की स्थिति होने पर लोगों ने दो दिन दीपावली मनाई. दीपावली को लेकर इस बार शुरू से लेकर लोगों में असमंजस्य की स्थिति रही. जिस कारण से सरकार को दो दिन अवकाश घोषित करना पड़ा. हालांकि जनपद में कुछ लोगों ने गुरुवार को दीपावली मनाई जबकि कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार को दीपावली मनाई गई. मुख्यालय सहित जनपद के उत्तरकाशी, गंगोत्री-यमुनोत्री, बड़कोट, नौगांव, पुरोला, मोरी, चिन्यालीसौड़, डुंडा आदि स्थानों दीपावली धूमधाम से मनाई गई. शहरों में देर रात्रि तक लोगों ने खूब आतिशबाजी हुई.
लोगों ने सुबह घरों में पूरी पकौड़ी बनाई और गाय का पूजन किया. रात को गांवों में भेलो खेला गया. लोगों ने गांव और शहरों में लक्ष्मी पूजन के साथ ही जमकर आतिशबाजी की.
उल्लेखनीय है कि चीन की करीब 122 किलोमीटर सीमा उत्तरकाशी जिले में पड़ती है. इसकी सुरक्षा का जिम्मा आइटीबीपी की है. उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में सेना और आइटीबीपी की नौ चौकियां हैं, जो करीब 12 हजार फीट से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. इन दिनों यहां का अधिकतम तापमान भी माइनस के करीब रहता है.
हिन्दुस्थान समाचार