Haridwar: शहर के आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. हाथियों का एक झुंड शनिवार को कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में आ धमका. हाथियों का झुंड कॉलोनी की गलियों से होता हुआ गाड़ियों के बीच से जाता हुआ दिखाई दिया. हालांकि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और आराम से कॉलोनी की सड़कों से होते हुए वापस जंगल की ओर चले गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और राहत की सांस ली.
कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका. झुंड में पांच हाथी शामिल थे. कॉलोनी में हाथियों का झुंड देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हाथियों के शांतिपूर्वक निकलने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. हाथियों के झुंड का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि हरिद्वार राजाजी टाइगर रिजर्व से और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है आए दिन हाथी आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार