नई दिल्ली: बिहार कोकिला के नाम से प्रख्यात और पद्म भूषण से अलंकृत लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में होगा. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से विमान से बिहार की राजधानी भेजा जाएगा.
बता दें कि शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की आयु में मंगलवार रात 9:20 बजे दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. वह छह वर्ष से ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं, तबीयत बिगड़ने पर 26 अक्टूबर को उन्हें एम्स में कैंसर सेंटर के मेडिकल आंकोलोजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. बताया गया है कि पटना में दोपहर 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के दर्शन उनके रिश्तेदार और चाहने वाले कर सकेंगे. गुरुवार को उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
बिहार के सुपौल जिले के हुलास गांव में जन्मी भारतीय लोक संगीत जगत की प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा ने अपने मधुर गीतों से नये आयाम स्थापित किए. शारदा सिन्हा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने शोक जताया. उल्लेखनीय है कि शारदा सिन्हा को मैथिली और भोजपुरी संगीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है.
हिन्दुस्थान समाचार