Dehradun: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में बस हादसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटनाग्रस्त मार्ग पौड़ी-रामनगर पर क्रैश बैरियर नहीं बनाए जाने पर गंभीर रुख अपनाया है. लोक निर्माण विभाग को क्रैश बैरियर निर्माण के लिए गत दो वर्ष में साढ़े सात करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा है कि धनराशि दिए जाने के बावजूद क्रैश बैरियर क्यों नहीं बनाए गए. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर जांच के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सड़क सुरक्षा मद के अंतर्गत प्रदेश भर में 1294.60 किमी लंबी क्रैश बैरियर लगाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इसके लिए 75918.50 लाख रुपये शासन से पहले ही जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक 871.73 किलोमीटर तक ही क्रैश बैरियर लगाया जा सका है. अभी 40935.98 किलोमीटर क्रैश बैरियर लगाया जाना है. इस पर मुख्यमंत्री धामी कड़ा रुख अपनाते हुए जांच बैठाई है. यदि अल्मोड़ा जनपद में बस हादसा वाले स्थान पर क्रैश बैरियर लगाया गया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता.
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की उपलब्धता हो. त्योहार के समय अतिरिक्त बसें संचालित की जाएं. यदि बसें पर्याप्त नहीं हैं तो नई बसें खरीदने की व्यवस्था की जाए. ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
हिन्दुस्थान समाचार