US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपबल्किन पार्टी कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में ताबड़तोड़ जीत दर्ज कर ली है. यह ऐलान अमेरिकी न्यूज एजेंसी FOX न्यूज ने किया है जिसकी मानें तो एक बार फिर ट्रंप कार्ड चल गया है. ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. दोनों ही नेताओं की नजरें अमेरिका की स्वींग सीट्स पर थी जोकि कभी स्थिर नहीं रहती.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में होती है. उन्होंने पॉलिटिक्स में आने से पहले एक बिजनेस मैन के तौर पर दमदार काम किया. ट्रंप के पास अरबों डॉलर की संपत्ति है, उनका बिजनेस दुनियाभर में फैला हुआ है. फिर वो चाहे मीडिया हो या फिर रियल एस्टेट.
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. स्विंग स्टेट के मतदाताओं ने भी हमारा साथ दिया. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होंगे. हमें बहुत मजबूत जनादेश जनता से मिला है. ट्रंप ने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.
बता दें कि अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में चार साल में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत मिला है. सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हैं.