Dehradun: उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन कार्यालय सभागार में बुधवार को ऊर्जा सचिव डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के अभद्र टिप्पणी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बॉबी पंवार ने ऊर्जा सचिव व उनके स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की न केवल धक्का मुक्की और बदतमीजी की बल्कि जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इस मामले में अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बॉबी पंवार ने दी अपनी सफाई
बता दे कि इस मामले पर अब बॉबी सुंदरम की तरफ से सफाई दी गई है. उन्होंने हाल ही में फेसबुक लाइव करके अपना पक्ष रखा है. बॉबी पंवार का कहना है कि वो यूपीसीएल के एमडी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात कही. एमडी अनिल यादव के लिए उनके पास तमाम सबूत भी मौजूद हैं, कुछ वक्त पहले ही उन्हें सरकार ने सेवा में विस्तार दिया गया है. बॉबी पंवार ने ऊर्जा सचिव से पूछा कि अगर उनके खिलाफ इतने सारे सबूत मौजूद हैं तो उन्हें विस्तार क्यों दिया गया है.
बॉबी पंवार ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है. आखिर सरकार भ्रष्टाचारियों पर इतनी मेहरबान क्यों हो रही है कि उन पर कार्रवाही करने की जगह सेवा विस्तार कर रही है. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बॉबी पंवार ने कहा कि मीनाक्षी सुंदरम के कैबिन में कैमरा लगा है, पुलिस खुद जांच करे और देखे कि वहां क्या हुआ. पंवार का कहना है कि वो बेरोजगार संघ के अध्यक्ष होने के नाते उनसे यूपीसीएल के एमडी के भ्रष्टाचार पर सवाल कर रहे थे मगर इसे अलग ही रूप दे दिया गया. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठ बताया साथ ह कहा कि वो किसी भी जांच का समाना करने के लिए तैयार हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने बुधवार की देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह को शिकायती पत्र लिखा है. उन्होंने युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सचिव के साथ अभद्रता, गाली-गलौज की और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी.
घटना के बाद सचिव ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार व उनके साथियों को बाहर भेजने के निर्देश दिए. इस दौरान भी उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी दी. प्रकरण में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है. साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया कि यदि भविष्य में सचिव या निजी सचिव अथवा अपर सचिव के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पवार जिम्मेदार होंगे.