Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले लंबे समय से चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देरशाम विशेष सूचना पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने सोपोर के सागीपोरा इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू की. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई. कुछ देर बाद आतंकियों ने गोलीबारी बंद कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर अभियान रोक दिया गया. आज सुबह दोबारा अभियान शुरू किया गया. आतंकियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने विलेज डिफेंस गार्ड के दो सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि ओहिल कुंतवाड़ा निवासी विलेज डिफेंस गार्ड कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद और नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खालिद का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद दोनों की गोलियों से भून दिया.
आतंकवादी समूह कश्मीर टाइगर्स ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर दोनों की कथित तस्वीरें साझा की हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेना और सुरक्षाबल दोनों के शव को बरामद करने के लिए इलाके में पहुंच गए हैं. साथ ही आतंकवादियों को दबोचने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ ने इस घटना के खिलाफ आज किश्तवाड़ बंद का आह्वान किया है.बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गई है.
गुरुवार शाम को पुलिस और भारतीय सेना की 22 आरआर द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. गुरुवार देर रात अंधेरे के कारण गोलीबारी रोक दी गई थी. माना जा रहा है कि करीब दो से तीन आतंकवादी एक रिहायशी घर के अंदर हैं. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार