नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज उनके जन्मदिन की बधाई दी है. संयोग से आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का भी जन्मदिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी को भी बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की है. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर जारी बधाई संदेश में कहा है, ”श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह वर्ष और भी विशेष है क्योंकि हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.”
उन्होंने लिखा, ”भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है. उनकी बुद्धि और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन मिला. ” प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ही रेवंत रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, ”तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.”
भाजपा की वेबसाइट में उपलब्ध विवरण के अनुसार, बतौर सांसद तीन दशक की लंबी पारी खेलने के बाद आडवाणी जी गृहमंत्री और बाद में अटल जी की कैबिनट में (1999-2004) उप प्रधानमंत्री बने. आडवाणी जी को बेहद बुद्धिजीवी, काबिल और मजबूत नेता माना जाता है जिनके भीतर मजबूत और संपन्न भारत का विचार जड़ तक समाहित है. आडवाणी जी का जन्म 08 नवंबर 1927 को सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में हुआ था. वह कराची के सेंट पैट्रिक्स स्कूल में पढ़ें हैं और उनके देशभक्ति के जज्बे ने उन्हें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वह जब महज 14 साल के थे, उस समय से उन्होंने अपना जीवन देश के नाम कर दिया. उन्होंने
राम रथ यात्रा, जनादेश यात्रा, भारत सुरक्षा यात्रा, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा और भारत उदय यात्रा का नेतृत्व किया.
हिन्दुस्थान समाचार