Dehradun: अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) व राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन एपी अंशुमान ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए साेमवार काे पुलिस मुख्यालय पर जनपद प्रभारी रूद्रप्रयाग के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियाें की समीक्षा की. चुनाव के दौरान सोशल मीडिया से लेकर बार्डर तक पुलिस की कड़ी नजर रखने और पर्वतीय जनपद रुद्रप्रयाग में आपदा की दृष्टि से पहले से ही तैयारी रखने के निर्देश दिए.
अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुल 162 मतदान केंद्र एवं 173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद को 27 सेक्टर एवं दो जोन में बांटा गया है. इनकी निगरानी के लिए आठ एफएसटी एवं दस एसएसटी टीमों का गठन किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप मतदेय स्थलों एवं मतदान केंद्रों का सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत अब तक 1.95 लाख रुपये की लगभग 210 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. लाइसेंसी शस्त्रों को जमा किए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है. 95 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र अब तक जमा करा लिए गए हैं. चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को बीएनएसएस की उचित धाराओं में प्रतिबंधित किया गया है. निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं.
बल परिनियोजन योजना तैयार कर ससमय कराएं अनुमोदित
उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद के सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन हैं. निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए. साथ ही निर्देशित किया कि निर्धारित मानक के अनुसार बल परिनियोजन योजना तैयार कर उसे ससमय अनुमोदित कराया जाए.
निर्बाध उपचुनाव संपन्न कराने के लिए दिए कड़े निर्देश
राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन उत्तराखंड एपी अंशुमान ने उप चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल नियुक्त करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए हैं. चुनाव के दृष्टिगत गश्त व चेकिंग संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाए. बार्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए निकटवर्ती जनपदों से आपसी समन्वय रखा जाए. अपराध एवं कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जाए. किसी भी प्रकार की घटना होने पर यथाशीघ्र उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए. अफवाहों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए. निर्वाचन में लगे पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल एवं अन्य सहायक बलों के लिए ससमय आवासीय एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उम्मीदवारों की सुरक्षा नियमानुसार सुनिश्चित कराई जाए. चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भलि-भांति ब्रीफ कर नियुक्त किया जाए. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए. स्ट्रांग रूम, बैरियर आदि महत्वपूर्ण स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग किया जाए. पर्वतीय जनपद होने के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर पहले से ही तैयारी रखते हुए एसडीआरएफ जवानों को निर्देशित किया जाए.
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना/संचार कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार