Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर बुधवार की सुबह 6 बजे से मतदान शुरू हुआ. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. वहीं इस दौरान दोपहर 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बता दें कि दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 59.28 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा, ‘कोल्हान में 14 की 14 सीट भाजपा पार्टी ही जीतेगी. एनडीए गठबंधन की ही विजय होगी इसमें कोई अगर-मगर नहीं है…प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में सुबह सात बजे से वोट डालने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज 43 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है. कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.
वहीं, राजधानी रांची के सभी मतदान केद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. मतदान केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची वरुण रंजन ने नज़र बनाए रखी है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि’झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें. राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है.
प्रथण चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई.
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए थे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस पहले चरण में कुल 683 किस्मत आजमाई. इनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. इन 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!”