रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को दोगुना किए जाने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं. यात्रा कपाट खुलने से एक माह पूर्व व्यापारियों को यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटाने को लेकर भेजा जाएगा. टेंट कारोबारियों को तीन साल अनुमति मिलने से उनका रोजगार सुचारू रूप चल सकेगा.
शुक्रवार को ऊखीमठ बाजार में जनसंपर्क करते हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर काफी चिंतित है. केदारघाटी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. इसको लेकर ठोस कार्य योजना सरकार बनाने जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के विकल्प तैयार होंगे. गढ़वाल सांसद ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को दोगुना किए जाने को लेकर धरातल पर कार्य शुरू हो गया है. आगामी दो सालों में केदारनाथ की यात्रा विश्व में एक अलग पहचान बनाएगी. स्थानीय कारोबारियों को कपाट खुलने से एक माह पूर्व ही यात्रा मार्गों पर भेजा जाएगा, जिससे समय पर व्यवस्थाएं बन पाएंगी और यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं होंगी. स्थानीय लोगों के हाथों से केदारनाथ यात्रा का संचालन होगा. तीर्थ पुरोहित समाज, होटल, ढाबा, लॉज, घोड़ा-खच्चर मजदूर सभी को ध्यान में रखते हुए यात्रा का संचालन किए जाने के प्रयास किए जाएँगे.
उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता जानती है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लाखों लोगों को रोजगार दिया गया है, जबकि आपदा के समय भी सरकार ने तत्परता से लोगों की जान को बचाया और समय पर प्रभावितों को मुआवजा भी स्वीकृत किया गया. कहा कि टेंट कारोबारियों को भी छः माह की जगह तीन साल की अनुमति प्रदान की जाएगी, जिससे उनका रोजगार भी सुचारू रूप से चल सके.
उन्होंने कहा कि विधानसभा के मतदाताओं को केदारनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता अपने मत को खराब नहीं करेगी. इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवाण सहित अन्य मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार