Kedarnath By Election: रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का प्रचार का शोर सोमवार शाम पांच बजे थम गया. केदारनाथ सीट के उपचुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां 20 नवंबर मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव के मद्देनजर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को दो जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया है. उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए हैं. इसमें चार बूथों को स्पेशल तैयार करने के साथ ही 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है. केदारनाथ सीट के उपचुनाव में 90 हजार 875 मतदाता छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिलाएं मतदाता शामिल हैं. वहीं 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं.
इस बार इतने उम्मीदवार चुनावी मैदान में
इस सीट के लिए कांग्रेस ने मनोज रावत, भाजपा ने आशा नौटियाल, उत्तराखंड क्रांति दल ने डॉ. आशुतोष भंडारी काे अपना उम्मीदवार बनाया हैं. निर्दलीय उम्मीदवार आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया के तौर पर त्रिभुवन चौहान चुनाव मैदान में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार