Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान करने के लिए फिल्म जगत के दिग्गजाें में भी उत्साह दिखा. फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियाें में भी मतदान करने की हाेड़ दिखी. अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख, जेनेलिया, तुषार कपूर, जॉन अब्राहम समेत कई बॉलीवुड सिलेब्स ने वोट डाला.
View this post on Instagram
वहीं इस बीच सुनील शेट्टी, राजकुमार राव, राकेश रोशन, अनुपम खेर, अली फजल, रकुल प्रीत सिंह और अनील कपूर हेमामालिनी समेत कई मशहूर हस्तियों ने मतदान किया है. इन मशहूर हस्तियों ने महाराष्ट्र के नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यहां तैयारियां अच्छी तरह से की गई हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं, साफ-सफाई है. मैं चाहता हूं कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर वाेट डालें.” अक्षय ने दूसरी बार वोट किया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारतीय नागरिकता स्वीकार करने के बाद वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डाला था.
इस बीच क्रिकेट किंग सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर संग वोट डालने के लिए पहुंचे. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सामने आई है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. प्रत्येक व्यक्ति को एक नागरिक के रूप में मतदान करना चाहिए. हमारे राज्य, हमारे देश के भविष्य को आकार देने के लिए ऐसा करना आवश्यक है. यदि आप वोट नहीं दिया है, तो शिकायत मत करियेगा.” अभिनेता राजकुमार राव वोट किया और कहा “यह बहुत महत्वपूर्ण है, मतदान करना जरूरी है. सभी लोग कृपया बाहर निकलें और मतदान करें. यह मतदान का दिन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है.”
ड्रीम गर्ल हेमामालिनी भी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने पहुंचीं. इस मौके पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि मैं मतदान करके आ रही हूं. आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप सब मतदान करने के लिए आएं. देश के भविष्य के लिए यह आपकी जिम्मेदारी है.” फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी मतदान किया.
हिन्दुस्थान समाचार