नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं. एक ओर प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा के आखरी चरण में बुधवार को ब्राजील का दौरा पूरा कर गुयाना पहुंचे वहीं दूसरी और उनको सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत करने की खबर आई है. गुयाना में उनका स्वागत राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली और प्रधानमंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स ने बड़े ही जोरदार अंदाज में किया.
तो वहीं दूसरी ओर गुयाना और बारबाडोस द्वारा पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. जिसने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय दर्जे को और अधिक बढ़ा दिया है.
बता दें कि गुयाना सरकार की तरफ से पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च रााष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने का फैसला किया गया है. यह पुरस्कार उन दिग्गजों को मिलता है जिन्होंने गुयाना व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए योगदान दिया हो. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रतिष्ठित सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवता के प्रति पीएम मोदी के समर्पण को दर्शाता है.
गौरतलब है कि अब तक पीएम मोदी को अब तक 19 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. इससे पूर्व हाल ही में डोमिनिका सरकार ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान, ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने की घोषणा की थी. वहीं, विदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू द्वारा देश का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर” दिया गया था.