Haridwar: चतुर्थ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (मल्लयुद्ध) प्रतियोगिता में हरियाणा प्रथम, राजस्थान द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे. इस प्रतियाेगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 13 पदक जीते. इनमें राज्य की महिला टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया
और सात पदक अपने नाम किए और राज्यों की तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के समापन समाराेह में खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पदक प्रदान किए.
बुधवार को श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में चतुर्थ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (मल्लयुद्ध) प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें उत्तराखंड के 75 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दो स्वर्ण, चार रजत व सात कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. उत्तराखंड की बालिकाओं ने उत्कृष्ठ कौशल दिखाते हुए 7 पदक झटके तथा तालिका में पांचवा स्थान प्राप्त किया. उत्तराखंड की भूमिका पांडेय, निष्ठा गुरुरानी, स्वरा नेगी, निहारिका जोशी, लता जोशी, चेष्टा खोलिया तथा देवराज मेहरा व रुद्र सिंह ने पदक जीते. ग्रेपलिंग की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्यों की तालिका में हरियाणा प्रथम, राजस्थान द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे.
समापन समाराेह में राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पदक प्रदान किए. इस माैके पर अमेच्योर उत्तराखंड ग्रेपलिंग समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह रावत ने खेल मंत्री को ग्रेपलिंग के प्रशिक्षण तथा शैली की जानकारी दी I राष्ट्रीय सचिव बिरजू शर्मा ने बताया कि ग्रैपलिंग एक गतिशील खेल है जिसमें कुश्ती, ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु, और अन्य मार्शल आर्ट के तत्व शामिल होते हैं.
यह बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक कौशल विकसित करने का एक सुरक्षित खेल है. ग्रैपलिंग को विशिष्ट कुश्ती तथा मल्ल युद्ध भी कहते हैं. इस माैके पर खेल मंत्री आर्या ने ग्रेपलिंग समिति को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर ग्रेपलिंग के राष्ट्रीय चेयरमैन दिनेश कपूर, भारतीय टीम के प्रशिक्षक महेश कुमावत, अमेच्योर ग्रेपलिंग समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव कुमारी दीप्ति पुरोहित, प्रशिक्षक विष्णु बसेरा, मेहजबीन सिद्दीकी तथा हरिद्वार ग्रेपलिंग के सचिव राजन प्रजापति उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार