Dehradun: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गौतम अदाणी और उनकी कंपनियों पर लगे आरोपों के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला और उन्हें बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 23 नवंबर को इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को घेरेगी.
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है. माहरा ने कहा कि गौतम अडानी और संयुक्त राज्य अमेरिका में रिश्वत घोटाले से जुड़े चौंकाने वाले खुलासों देश हतप्रभ है. इन आरोपों ने कॉर्पोरेट और भ्रष्टाचार के पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल ढांचे को खतरे में डालता है. माहरा ने कहा कि इस समूह की ओर से स्पष्ट तौर पर अमेरिकी और भारतीय कानून का उल्लंघन किया है और निवेशकों के विश्वास को ठेस पहुंचाई है. कांग्रेस पार्टी रिश्वतखोरी के इन गंभीर आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करने की मांग करती है.
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे आरोपों में विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने वाली सरकारी एजेंसियां मौन साध रखी है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में 23 नवंबर को अदाणी और केन्द्र सरकार का पुतला दहन करेगी.
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी और महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार