Kedarnath By Election Results 2024: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर में भाजपा की आशा नौटियाल ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है. पार्टी उम्मीदवार की यह जीत साथ जीत न होकर कई मायनों में खास बन गयी है. बता दें कि केदारनाथ सीट पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद जरूरी सीट है क्योंकि यह हमेशा से ही आस्था और विश्वास का केंद्र रही है वहीं अभी यह बीजापी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है. इस सीट को आशा नौटियाल ने कुल 5099 वोटों के अंतर से जीता है, उन्हें कुल 23,130 वोट मिले.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में देवतुल्य जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को दिया गया जनादेश न केवल डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है अपितु यह बाबा केदार की पावन भूमि पर झूठ और भ्रामक राजनीति करने वालों को करारा जवाब भी है।#Kedarnath pic.twitter.com/J8NZ2ieTCp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2024
बता दें कि इस बड़ी जीत पर प्रेदश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री धामी का भी रिएक्शन सामने आया है. जहां उन्होंने आशा नौटियाल को इस जीत की बधाई दी है. बता दें के मतगणना में बीजेपी की आशा नौटियाल ने पहले राउंड से ही लीड ले ली थी जो कि आखिर तक बरकरार रही. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह रावत बीच में टक्कर देते रहे. इस दौरान कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार में दूसरे तीसरे राउंड के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली. आशा नौटियाल ने आखिर में इस उपचुनाव को अपने नाम कर लिया.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार विजय पर समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है।
इस अभूतपूर्व सफलता… pic.twitter.com/ZlahbL13LO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना हॉल समेत पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है. तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों और तीसरी आंख की निगरानी में मतगणना हो रही है. ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई हैं. पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए 10-10 टेबिल लगाई गई हैं. पोस्टल गिनती के बाद ईवीएम मतगणना होगी.
उपचुनाव में कुल 06 उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशा नौटियाल, कांग्रेस मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डॉ. आशुतोष भंडारी, आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय हैं. केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को 53 हजार 513 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
हिन्दुस्थान समाचार