ऋषिकेश: कांग्रेस ने संविधान दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया. पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.
26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को अपनाया था, जो विभिन्न धर्मों और जातियों को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है. इस संविधान के तहत देश के सभी कानून बनाए गए हैं, और देश की सभी अदालतें, संसद, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री संविधान के निर्देशों के तहत काम करते हैं. संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है.महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने संविधान की महत्ता पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि यह संविधान हमें आजाद नागरिक होने का एहसास कराता है और मौलिक अधिकारों के माध्यम से हमें सुरक्षा प्रदान करता है. आज 26 नवंबर का दिन राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि यही दिन था जब संविधान सभा ने भारतीय संविधान को तैयार किया था. संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके नेतृत्व में संविधान तैयार किया गया.इस अवसर पर प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन, प्रदीप जैन, रामकुमार भतालिया, ऋषि सिंघल, पूर्व पार्षद भगवान सिंह पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत और अन्य कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार