नई दिल्ली: संभल जामा मस्जिद के दौरान हुई हिंसा ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया वहीं अब इस मामले की दर्ज एफआईआर में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं जोकि सभी के होश उड़ा रहे हैं. दर्ज FIR के अनुसार हिंसा वाले दिन नखासा चौराहे पर जुटी भीड़ जिसमें तकरीबन 150-200 लोग शामिल थे ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को मारने के इरादे में ईंट और पत्थर व लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया था.
बता दें कि जो एफआईआर की कॉपी सामने आई है उसमें उल्लेख है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा से भीड़ को उकसाया. साथ ही वो बगैर अनुमति के जामा मस्जिद गए और इलाके का संप्रदायिक माहौल खराब करने का काम किया.
अदालत का काम रोकने की कोशिश
FIR में दर्ज है कि अदालत के आदेशानुसार 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद का दूसरी बार सर्वे हो रहा था, इसी बीच लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी, पुलिस की तरफ से भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर इसका कोई हल नहीं निकल सका. उग्र भीड़ ने मस्जिद के सर्वे को रोकने का काम किया था.रविवार सुबह भीड़ ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, इस बीच पुलिस पर फायरिंग भी की गई. उपद्रवियों ने उपनिरीक्षक संजीव कुमार की 9 एमएम की पिस्टल लूटने की कोशिश की और रबर बुलेट के साथ ब्लैक कारतूस और आंसू गैस के गोले भी लूट लिए. इसके बाद जो कुछ हुए वो पूरे देश ने देखा.
FIR में उल्लेख किया गया है कि भीड़ में ही सपा विधायक का बेटा सुहैल इकबाल भी मौजूद था जिसने भीड़ को भड़काने का काम किया. उसकी तरफ से कहा गया है हम तुम्हारे साथ है और कुछ नहीं होने देंगे, अपने मंसूबों को पूरा करो. इतना कहते है भीड़ उग्र हो गई और हमला करने लगी. सुहैल इकबाल पर वहां पर मौजूद भीड़ को उकसाने का आरोप है. इसके साथ ही FIR में दर्ज है कि भीड़ के बीच से चिल्लाने की आवाज आई कि पुलिस वालों के हथियारों को छीन लो, इन्हें आग लगाकर मार दो, कोई बचकर जाने न पाए. हम अपनी इस मस्जिद में कोई सर्वे नहीं होने देंगे.
FIR में कई आरोपियों के नाम लिखे गए हैं जो की इस प्रकार से हैं –
गुलबुद्दीन हिकमतयार, निवासी सरायतरीन, थाना हयातनगर
सुलतान आरिफ, निवासी हिन्दुपुरा बेड़ा, थाना नखासा
हसन, निवासी हिन्दुपुरा खेड़ा, थाना नखासा
मुन्ना, निवासी सम्मन शहीद हिन्दुपुरा खेड़ा, थाना नखासा
फैजान, निवासी रायसती, थाना नखासा
समद, निवासी सम्मन शहीद हिन्दुपुरा बेड़ा, थाना नखासा
जांच हुई तेज
पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच तेज कर दी गई है, आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है. साथ ही केस की हर एक कड़ी को जोड़कर इस हिंसा के कारणों और इसके पीछे शामिल लोगों की भी जांच जारी है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल कर दौरा किया है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.