Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सादगी और जनता के प्रति जुड़ाव का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया. मंगलवार को दिल्ली दौरे से लौटने के बाद उन्होंने यमुना कॉलोनी चौक पर अपना काफिला रुकवाया और वहां मौजूद पुराने परिचित दुकानदारों और आम नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने न केवल उनका कुशलक्षेम पूछा, बल्कि अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया.
जनता के साथ सीधा संवाद कर धामी ने पूछा हालचाल, सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर उपकर पान भंडार में जाकर दुकानदार राजेश कुमार, जिन्हें सभी ‘राजू भैया’ के नाम से जानते हैं, से मुलाकात की. राजेश कुमार मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर भावुक हो गए. मुख्यमंत्री ने उनकी दुकान पर कुछ समय बिताया और उनसे निजी अनुभव साझा किए.
मुख्यमंत्री धामी ने अन्य दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. उन्होंने न केवल उनकी समस्याओं को सुना, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री की इस पहल ने लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी और उनके साथ जुड़ाव को और मजबूत किया.
इस तरह की आत्मीयता भरी मुलाकातों से मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वे न केवल एक सक्षम प्रशासक हैं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनने वाले जन नेता भी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार