मुंबई: महाराष्ट्र में महायुती के महाविजय के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर लगातार मंथन हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है. बता दें आज शाम शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज करीब 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी दिल्ली आ रहे हैं. महायुती के तीनों नेताओं की बैठक अमित शाह के यहां शाम 5.30 के आसपास होगी.
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिस व्यक्ति को भी राज्य की बागडोर देंगे, उसे शिवसेना शिंदे समूह समर्थन देगा. शिंदे ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के भाजपानीत एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हाेगा.
राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ठाणे स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई. उस समय मैंने साफ कह दिया था कि आप जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरा उसे समर्थन रहेगा. एकनाथ शिंदे ने कहा कि यही बात आज यहां दोहरा रहा हूं. मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो फैसला लेंगे, वह हमें स्वीकार्य होगा. एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री उनकी सरकार के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे. राज्य के विकास के लिए केंद्र से बड़े पैमाने पर विकास फंड मिला, जिससे वे राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके. इसी वजह से राज्य की जनता ने भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत दिया है. इसलिए राज्य में किसी के भी नेतृत्व में सरकार बनेगी, वे एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे का सपना एक साधारण शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाना था. वह सपना मोदी और शाह ने पूरा किया. शिंदे ने कहा कि वे मेरे पीछे पहाड़ की तरह खड़े थे. मैंने ढाई साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. दिन रात काम किया. मैंने आम आदमी के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. मेरा परिचय लाडले भाई के रूप में हुई. यह मेरे लिए संतोषजनक है.
इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस बयान का स्वागत किया है. बावनकुले ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने बहुत ही सोच समझकर राज्य की जनता के हित का निर्णय लिया है. केंद्रीय नेतृत्व गुरुवार काे इस संदर्भ में महाराष्ट्र के एनडीए नेताओं से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री पद का निर्णय लेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – झारखंड में आज चौथी बार CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल