हरिद्वार: रुड़की की एक महिला ने अपने बहनोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बहनोई ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस कारण महिला के पति ने भी उसे छोड़ दिया. अब बहनोई भी उसके साथ निकाह करने से इंकार कर रहा है. पीड़ित महिला ने बहनोई के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका कुछ साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ निकाह हुआ था. इसी बीच उसकी चचेरी बहन के शौहर से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद बहनोई ने उसे निकाह का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि बहनोई ने कई शहरों और अन्य कई होटलों में ले जाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब इस बात की जानकारी उसके शौहर को लगी तो उसने उसे छोड़ दिया.
आरोप है कि इसके बाद बहनोई ने फिर से उसे निकाह का झांसा दिया और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद जब महिला ने निकाह का दबाव बनाया तो बहनोई ने इंकार कर दिया. महिला का आरोप है कि बहनोई उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच पड़तात की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार