Dehradun: शहर में अब महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. पल्टन बाजार और अन्य व्यस्त क्षेत्रों में जल्द ही पिंक टॉयलेट्स का निर्माण शुरू किया जाएगा ताकि महिलाओं को सार्वजनिक शौचालयों में सुविधा और सुरक्षा मिल सके. यह पहल जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है.
नौ स्थान किए गए चिन्हित
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के लिए विशेष पिंक टॉयलेट्स का निर्माण जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर चिन्हित जगहों पर इन टॉयलेट्स का निर्माण जल्द शुरू होगा. राजीव गांधी कॉम्पलेक्स, गेलॉर्ड शूज के समीप, कोतवाली रमेश बुक डिपो के पास और राजा रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर इन टॉयलेट्स के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों के टॉयलेट्स के लिए अलग-अलग रंग कोड निर्धारित किए जाएंगे, जिससे लोगों को आसानी से पहचानने में मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन स्थानों पर पहले से शौचालय मौजूद हैं, उनकी मरम्मत और सुधार का कार्य भी जल्द किया जाएगा.
यह कदम खासकर उन स्थानों पर महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत होगा, जहां पहले टॉयलेट्स की कमी के कारण असुविधा होती थी. खासतौर पर उन बाजारों में, जहां लोग शॉपिंग करने आते हैं वहां अब महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स सुविधा का हिस्सा बनेंगे. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील मोहन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार