मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार सुबह से छापामारी कर रही है. ईडी की यह कार्रवाई राज कुंद्रा के करीबी समझे जाने लोगों के मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर जारी है. अभी तक इस छापेमारी का ब्योरा नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि ईडी ने राज कुंद्रा के आवास से कुछ डिजिटल दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा को सितंबर 2021 में जमानत मिल गई थी. हालांकि इस मामले की छानबीन जारी थी. अब ईडी की टीम इस मामले की मनी लांड्रिंग ऐंगल से जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बीच कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
यह भी पढ़ें – अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने की दूसरी बार शादी, तस्वीरें जीत रही हैं फैंस का दिल