Gopeshwar: चमोली में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े समस्त अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने निर्देशित किया कि विगत यात्रा अनुभव एवं यात्राकाल की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगामी यात्रा को सुगम बनाने हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जाए.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रा व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सभी संबंधित विभाग अपना प्रस्ताव दें. इसमें जिले स्तर से जो काम हो सकते है, उनको तत्काल शुरू किया जाए और जो बड़े कार्य होने है उनके लिए आंगणन तैयार किया जाए ताकि बड़े कार्यों के लिए शासन स्तर से स्वीकृति ली जा सके. जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर सिकिंग एवं स्लाइड जोन पर ट्रीटमेंट कार्यो को यात्रा से पहले पूर्ण कराया जाए. कमेडा, नंदप्रयाग, पागल नाला के ट्रीटमेंट और मलवा निस्तारण कार्यों को प्राथमिकता पर ठीक करें. यात्रा मार्ग पर सभी वैकल्पिक मार्गों का सुधारीकरण के साथ स्लाइड जोन को भी ठीक कराया जाए. कर्णप्रयाग-कालेश्वर, नंदप्रयाग-कोठियासैंण और चमोली-छिनका-पीपलकोटी वैकल्पिक मोटर मार्गों का सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाए. गोपेश्वर-मंडल-चोपता मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-पोखरी और ग्वालदम-सिमली-कर्णप्रयाग मोटर मार्गों पर स्थित स्लाइड जोन, वोटलनेक प्वाइंट को ठीक कराने के साथ अतिक्रमण को हटाया जाए. गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नालियों को ठीक करने के साथ जाली लगाकर सड़क को चौड़ा बनाया जाए. बदरीनाथ में विद्युत के सब स्टेशन के लिए पांडुकेश्वर से बदरीनाथ विद्युत लाइन बिछाने के लिए विद्युत विभाग को बीआरओ के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जल संस्थान को बदरीनाथ में पेयजल व्यवस्था एवं सीवरेज सिस्सटम को ठीक करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. बदरीनाथ में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण करने एवं माणा बस स्टेशन से माणा तक स्ट्रीट लाइट लगाने, शौचालय, पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. हेमकुंड यात्रा मार्ग पर पुलना तक सड़क के मोड़ाें का चौड़ीकरण और सुधारीकरण करने, यात्रा मार्ग पर मोर्चरी की व्यवस्था करने को कहा. जिलाधिकारी ने सुलभ अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्थित सभी शौचालयों का नियमित संचालन एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए. इस दौरान यात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यस्थाओं पर विचार विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियों के सुझाव भी लिए गए. बैठक में परियोजना निदेशक आंनद सिंह, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, अधिशासी अधिकारी बदरीनाथ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – हाथियों का लीडर ‘अल्फा’ करवा रहा है चहलकदमी, दहशत में लोग, पकड़ने की तैयारियों में जुटा वन विभाग
यह भी पढ़ें – केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ