Naga Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का विवाह समारोह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित किया गया है. स्टूडियो का स्वामित्व अक्किनेनी परिवार के पास है. चैतन्य और शोभिता की शादी में तेलुगु इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए हैं. इस शादी समारोह में चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबाती, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, महेश बाबू और उनकी पत्नी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर सभी मौजूद हैं.
मनोरंजन जगत में अफवाहें फैली हुई थीं कि सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य शोभिता को डेट कर रहे हैं. आखिरकार, 8 अगस्त, 2024 को नागार्जुन ने खुशखबरी शेयर की कि दोनों ने सगाई कर ली है. इसके बाद नागा चैतन्य और शोभिता की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुईं. आख़िरकार आज 4 दिसंबर देर शाम ये जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया है.
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी पारंपरिक तरीके से की गई. एक्ट्रेस ने शादी में खास पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. जहां शोभिता ने एक खूबसूरत साड़ी के ऊपर गहनों से सजी तेलुगु साड़ी पहनी थी, वहीं चैतन्य ने अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की सदाबहार शैली की याद दिलाते हुए ‘पंच’ नामक पारंपरिक पोशाक पहनी थी.
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया. अगस्त में नागा चैतन्य ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को सुखद झटका दिया था. इस जोड़े ने हैदराबाद में चैतन्य के आवास पर गुपचुप तरीके से शादी कर ली.
इस बीच, नागा चैतन्य ने पहले सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. इन दोनों ने 2017 में शादी कर ली. इसके बाद सामंथा और चैतन्य ने 2021 में अलग होने का फैसला किया. तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने अब नई जिंदगी की शुरुआत की है. फिलहाल इस जोड़ी को पूरे कला जगत से शुभकामनाएं मिल रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार