Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है, बारिश और बर्फबारी न होने से ये सूखी ठंड लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही है. इसके चलते चारों धामों का तापमान माइनस में जा पहुंचा है, वहीं कई जगहों पर ये तापमान और भी गिर रहा है.
प्रदेश में इन दिनों ठंड तो कड़ाके की पड़ रही है, लेकिन ये सूखी ठंड है. केदारनाथ में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं दिन के समय ये अधिकतम 6 डिग्री रहने की संभावना है. उत्तरकाशी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान -7 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान केदारनाथ से भी कम यानी 5 डिग्री तक रहेगा.
पहाड़ों पर तापमान माइनस में जाने से झरनों का पानी जम गया है. चमोली में कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है. वहीं बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड के बीच न्यूनतम तापमान -6 डिग्री दर्ज किया गया. गंगोत्री धाम का भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां आज न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और वहीं अधिकतम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं पर्यटक स्थलों की बात करें तो अधिकतर जगहों पर बिना बर्फबारी के ही तापमान माइनस में जा पहुंचा है, इसका मतलब यह है कि यहां का पानी जम गया है. मसूरी, धनौल्टी, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. वहीं रानीखेत, कौसानी, नैनीताल, चरकाता में मौसम घूमने लायक है मगर बर्फबारी नहीं होने से पहाड़ वीरान नजर आ रहे हैं.
आदि कैलाश में तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. दोनों ही मानइस में चले गये हैं जहां आज का अधिकतम तापमान -9 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान -19 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोटद्वार बनेगा पर्यटकों का नया ठिकाना, मिलेगा जंगल सफारी का रोमांच