Haldwani: इन दिनों हल्द्वानी में चाैराहे चाैड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. गुरुवार काे कुसुमखेड़ा तिराहे पर गुलाबी बिल्डिंग पर बुलडाेजर चलाया.
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के एक्शन अशोक चाैधरी के नेतृत्व में कुसुमखेड़ा चाैराहा चाैड़ीकरण अभियान में तेजी लाई गई. एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमणकारियाें काे अपना अतिक्रमण खुद ध्वस्त करने का समय दिया था, लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण ध्वस्त नहीं हुआ तो प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चाैधरी ने बताया कि कुसुमखेड़ा चाैराहे पर चाैड़ीकरण के साथ ही घंटाघर जैसा एक ऐतिहासिक स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जो शहर की सुंदरता और बढ़ेगी.
हिन्दुस्थान समाचार