मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश महाजन के साथ चर्चा के बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को आजाद मैदान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हो गए हैं.
शिवसेना शिंदे समूह के नेता उदय सामंत ने बताया कि एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से मना कर दिया था. इसलिए हम सभी विधायकों ने भी सरकार में शामिल न होने का निर्णय ले लिया था. विधायकों के दवाव की वजह से एकनाथ शिंदे अब उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के साथ गृहमंत्री का पद भी मांग रहे थे, लेकिन भाजपा गृहमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. इसी वजह से एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से इंकार कर दिया था.
शिवसेना शिंदे समूह के विधायक लगातार एकनाथ शिंदे को समझा रहे थे, लेकिन बात बनती न देख भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन गुरुवार को दोपहर में वर्षा बंगले में पहुंचे. इसके बाद इन दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक अकेले में चर्चा हुई. इसके बाद एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हो गए हैं. इन दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा का ब्योरा गोपनीय रखा गया है. गुरुवार को सुबह शपथ विधि के लिए छपे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री के रूप में अजीत पवार का ही नाम था, अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार