गुप्तकाशी: केदारनाथ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ विस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें समयबद्ध धरातली रूप दिया जाएगा. घोषणाओं के तहत कई शासनादेश भी जारी हो गए हैं. विस क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटक स्थलों में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी. साथ ही प्राचीन व दुर्लभ धरोहरों को राष्ट्रीय पर्यटन फलक पर लाया जाएगा.
गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में विधायक का भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार और रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान आशा नौटियाल ने कहा कि दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जाएगा.
प्राचीन धरोहरों को मिलेगा संरक्षण और पहचान
उन्होंने कहा कि पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, मां ललिता माई त्रिपुरा सुंदरी, नारायणकोटी मंदिर समेत अन्य प्राचीन धरोहरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी जाएगी. आगामी केदारनाथ यात्रा को भव्य और सुगम बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू की जाएंगी. लोक संस्कृति को मिलेगा प्रोत्साहन विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे नई पीढ़ी और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जा सके. गांवों के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के सुझावों के आधार पर होगा.
विकास कार्यों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित उन्होंने जनता से संवाद के माध्यम से क्षेत्र के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पुनर्निर्माण और ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इससे चारधाम यात्रा को नई गति मिली है. कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बनी जीत का आधार इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में मातृशक्ति पर विश्वास जताकर नई मिसाल पेश की है. जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने आगामी निकाय चुनावों में भी भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
हिन्दुस्थान समाचार