ढाका: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री भारत और बांग्लादेश के बीच पहली उच्चस्तरीय बैठक के लिए आज सुबह ढाका पहुंचे. वो आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जसीम उद्दीन के साथ बैठक करेंगे.
यह जानकारी द डेली स्टार समाचार पत्र ने दी.राजनयिक सूत्रों ने पुष्टि की कि मिस्री और अन्य अधिकारियों को लेकर भारतीय वायु सेना की एक विशेष उड़ान सुबह लगभग 9:00 बजे ढाका हवाई अड्डे पर उतरी. विक्रम मिस्री और बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन सुबह राज्य अतिथि गृह में मिलेंगे. मिस्री का आज रात ढाका से प्रस्थान करने से पहले राज्य अतिथि गृह जमुना में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मिलने का कार्यक्रम है. उम्मीद है कि बैठक में पांच अगस्त को जन विद्रोह के माध्यम से अवामी लीग सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद उभरे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव को कम करने पर चर्चा होगी.
हिन्दुस्थान समाचार