Haridwar: बुर्के की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करने वाली एक महिला को एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से करीब 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक, नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई. पकड़ी गई महिला का नाम मुन्तियाज की पत्नी है, जो विकासनगर, देहरादून की निवासी है. पुलिस टीम ने भगत सिंह चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद की.
महिला ने बरेली से स्मैक खरीद कर उसे हरिद्वार में सप्लाई करने के लिए लाया था. पुलिस अब महिला से ड्रग सप्लाई के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: देहरादून में स्कूल की छत गिरने से छात्राएं घायल, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
यह भी पढ़ें – Haridwar: विश्व के अनूठे मंदिर का शिलान्यास, यहां होंगे 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन