Uttarakhand: देहरादून शहर की सड़कों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान तेजी से चल रहा है. जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में घंटाघर, राजपुर रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सड़क सुधार के कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. स्पीड ब्रेकर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और डिवाइडर नवीनीकरण का कार्य शहर में सुचारू यातायात और नागरिक सुरक्षा के लिए जारी है.
जिला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षित सड़क, सुगम आवागमन अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात को सुव्यवस्थित करना है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना है. घंटाघर में स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन और ज़ेब्रा क्रॉसिंग का कार्य पूरी तरह से संपन्न हो चुका है. इस पहल से इस व्यस्त क्षेत्र में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों दोनों को राहत मिलेगी. प्रशासन का कहना है कि इस क्षेत्र में यातायात प्रबंधन बेहतर होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
राजपुर रोड पर पुराने और जर्जर डिवाइडरों को हटाने का कार्य तेज़ गति से जारी है. इनकी जगह नए और मजबूत डिवाइडर लगाए जा रहे हैं. यह कार्य क्षेत्र के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएगा.
शहर के अन्य चौकों पर कार्य प्रगति पर
शहर के अन्य प्रमुख चौकों और चौराहों पर भी स्पीड ब्रेकर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. इन सुधारों से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी और पैदल यात्रियों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जाएगा.
जिलाधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
सड़क सुरक्षा कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं प्रतिदिन इन कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके निर्देश पर उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी और अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहकर हर कार्य की बारीकी से जांच कर रहे हैं. शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे. राजपुर रोड के डिवाइडर नवीनीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अन्य व्यस्त क्षेत्रों में भी डिवाइडर और सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार