उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल के पास लापता सिक्किम के एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने साेमवार काे जंगल से सकुशल खोज निकाला. यह व्यक्ति गत आठ दिसंबर को अचानक लापता हो गया था और उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने एक प्रभावी सर्चिंग अभियान चलाया.
घटना के बाद एसडीआरएफ को गत आठ दिसंबर (रविवार) को सूचना मिली कि सिलक्यारा क्षेत्र में एक व्यक्ति लापता हो गया है और उसे खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम की जरूरत है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने तुरंत सर्चिंग अभियान शुरू किया.
एसडीआरएफ के कर्मियों ने पूरे इलाके को बारीकी से छान मारा और सोमवार को एक कड़ी सर्चिंग के बाद लापता व्यक्ति को जंगल के बीच से सकुशल ढूंढ निकाला. यह व्यक्ति सुरक्षित था और एसडीआरएफ ने उसे जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया. लापता व्यक्ति की पहचान गबर सिंह (53) पुत्र उदय सिंह निवासी चुंगतुंग नॉर्थ सिक्किम के रूप में हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार