ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश ने आईएसबीटी क्षेत्र में 10-10 बेड के दो नि:शुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था शुरू की है. यह रैन बसेरे विशेष रूप से बढ़ती ठंड और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से प्रभावित यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए राहत प्रदान करेंगे. इन रैन बसेरों में बिस्तर, हीटर, पानी, बिजली और शौचालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
मिलेंगी कई सुविधाएं
नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रैन बसेरों की देखरेख के लिए दो केयरटेकर और एक प्रभारी कार्मिक की तैनाती की गई है. इन रैन बसेरों का संचालन 24 घंटे किया जाएगा ताकि आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग ठंड से राहत पा सकें. इसके अलावा नगर निगम ने 12 कक्षों वाले यात्री प्रतीक्षालय को भी रैन बसेरे के रूप में उपयोग में लाने की योजना बनाई है, जहां आवश्यकता के अनुसार बिस्तर, हीटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
बर्फबारी से प्रभावित यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए होगी राहत
मुख्य आयुक्त ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और ठंड से बचने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में अलाव जलाए जा रहे हैं. कंबल वितरण की तैयारी भी की जा रही है ताकि ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद की जा सके. नगर निगम ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों को इन रैन बसेरों की सुविधाओं के बारे में सूचित करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो.
हिन्दुस्थान समाचार