Dehradun: उत्तराखंड की धरती पर विश्व में आयुर्वेद का परचम लहराने की रणनीति बनेगी. वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 का तीन दिवसीय इंटरनेशनल असेंबली 12 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है. विभिन्न देशों में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्तर पर स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि इस असेंबली में उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर विश्व के तमाम देशों में आयुर्वेद के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विचार विमर्श करेंगे.
वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो- 2024 में जो कार्यक्रम फाइनल हुआ है, उसमे इंटरनेशनल असेंबली तीन दिन कराए जाने का निर्णय लिया गया है. बारह से लेकर 14 दिसंबर तक हर दिन असेंबली का कार्यक्रम रखा गया है. प्रमुख रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, कनाडा, नीदरलैंड, पुर्तगाल सिंगापुर जैसे देशों में स्थापित आयुष चेयर के डेलीगेट्स असेंबली का हिस्सा होंगे, जिनकी संख्या 40 से 50 के करीब रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह विश्व में आयुष के प्रचार के लिए ब्रांड एंबेसडर बन कर कार्य किया है, उससे आयुष के लिए बेहतर माहौल बन रहा है. उत्तराखंड भी इस अभियान में कदमताल कर रहा है. अब वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस जैसे विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी का उत्तराखंड को महत्वपूर्ण अवसर मिला है.
पहला हिमालयी राज्य, जहां हो रहा आयोजन:
वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 के दसवें संस्करण की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड के नाम एक उपलब्धि दर्ज हुई है. यह पहला हिमालयी राज्य है, जहां पर आयुर्वेद का विश्वस्तरीय यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वर्ष-2022 से यह आयोजन शुरू हुआ है. केरल में स्थित कोच्चि नगर को इसके पहले संस्करण की मेजबानी का अवसर मिला था. इसके बाद, देश के विभिन्न हिस्सों में इसके आयोजन हुए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि वह आयुर्वेद के इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. आयुर्वेद के लिहाज से उत्तराखंड की धरती हमेशा से समृद्ध रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष को विश्व भर में प्रचारित प्रसारित करने का बीड़ा उठाया है. इस आयोजन से निश्चित तौर पर हम इस दिशा में और आगे बढ़ेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढें – उत्तराखंड कैबिनेट ने राज्य के लिए उठाए 22 जरूरी कदम, विकास को मिलेगी नई रफ्तार