Dehradun: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को राजभवन में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की.
भेंट के दौरान बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल को प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने उत्तराखंड में राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बिताए यादगार अनुभवों और राज्य के विकास में किए गए प्रयासों को भी साझा किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – “उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति…” आरोग्य एक्सपो 2024 में बोले मुख्यमंत्री धामी
यह भी पढ़ें – Chamoli: खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास को मिलेगी गति, 348 लाख की 14 योजनाओं को मिली मंजूरी