देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गुरुवार को मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के सदस्य और रेखीय विभागों के अधिकारियों को कार्निवाल के आयोजन के लिए समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए.
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि कार्निवाल से पूर्व सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए. इसके तहत विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल संस्थान को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने और 20 दिसम्बर से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने नगर निगम को लाइब्रेरी चौक पर यातायात लाइट लगाने और एमडीडीए को लाइब्रेरी चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य समय पर पूरा करने को कहा.
लोनिवि को पार्किंग स्थल की मार्किंग और क्रैश बैरियर का कार्य समय पर करने का निर्देश दिया गया. मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए. वन विभाग को वन क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उचित तैयारी करने को कहा गया. पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.
नगर पालिका परिषद मसूरी को सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवा, एम्बुलेंस, चिकित्सकों की उपस्थिति और दवाइयों की समुचित व्यवस्था पहले से ही करने को कहा गया.
मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी मसूरी को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों से सुझाव प्राप्त करें ताकि कार्निवाल और अधिक आकर्षक और स्थानीय जनमानस की भावना के अनुरूप बन सके. उन्होंने फूड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों के स्टॉल, स्थानीय कलाकारों को मंच और बाल कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर देने की बात भी की, ताकि क्षेत्र के उभरते कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें.
बैठक में उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सहायक परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Weather: पाला और शीतलहर बढ़ा रहे हैं ठिठुरन, प्रदेश में हिमपात को लेकर येलो अलर्ट