उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के नगरपालिका बड़कोट क्षेत्र में आधी रात को भयंकर अग्निकांड हुआ, जिसमें पांच दुकानें और सात मकान जलकर राख हो गए. घटना रात करीब 2 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पुराने बाजार में हुई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख-पुकार करते हुए घरों से बाहर निकलने लगे. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि समय पर सूचना देने के बावजूद अग्निशमन दल दो घंटे की देरी से पहुंचा. इस दौरान लोगों ने खुद घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उस पर काबू पाना असंभव हो गया.
घरों में फंसे लोगों की हालत नाजुकघटना के समय लोग गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें अपने घरों का सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. बताया गया कि एक परिवार के पांच सदस्य आग की लपटों में फंस गए थे. किसी तरह बाहर निकलकर उन्होंने अपनी जान बचाई, लेकिन वे सिर्फ अपने शरीर पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा सके.
प्रभावित परिवारों की हालत दयनीयइस आगजनी में कई परिवारों का सब कुछ खाक हो गया. प्रभावित परिवारों में राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द्र नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह और यशपाल रावत शामिल हैं. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लोगों का कहना है कि शुरुआती लापरवाही के कारण नुकसान ज्यादा हुआ.
प्रशासन ने किया मुआवजे का वादाजिला प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. फिलहाल राहत शिविर लगाए गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रशासन के अनुसार, जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार